Home उत्तर प्रदेश रामगढ़ताल में अब नहीं खेल सकेंगे जॉर्बिंग बॉल का खेल

रामगढ़ताल में अब नहीं खेल सकेंगे जॉर्बिंग बॉल का खेल

रामगढ़ताल में अवैध तरीके से संचालित हो रहे जॉर्बिंग बॉल में पिछले सप्ताह एक छात्र की मृत्यु हो जाने के मामले में विधान परिषद ने बुधवार को जीडीए से जवाब तलब किया है। शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने मंगलवार को विधान परिषद में इस मामले को उठाते हुए आरोप लगाया कि पुलिस और जीडीए की मिलीभगत से अवैध तरीके से इस खतरनाक खेल का संचालन हो रहा था जिससे एक शिक्षक पुत्र की मृत्यु हो गई।

यही नहीं पुलिस ने इस मामले में मुकदमा भी नहीं दर्ज किया। प्राधिकरण की तरफ से बुधवार की शाम को ही परिषद को जवाब भेजकर बताया गया कि जॉर्बिंग बॉल का संचालन रोक दिया गया है। अब भविष्य में भी इसे चालू नहीं किया जाएगा। पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया है।

शिक्षक विधायक ने आरोप लगाया कि आजमगढ़ निवासी शिक्षक प्रदीप राय के होनहार पुत्र अमन राय की मौत जीडीए की लापरवाही से हुई है। प्राधिकरण ने जॉर्बिंग बाल संचालकों से अनुबंध भी नहीं किया था। संचालकों ने न तो सुरक्षा मानकों का इंतजाम किया था न  चिकित्सकों की ही व्यवस्था की गई थी।

छात्र को समय से इलाज मिला होता तो उसकी जान बच सकती थी। शिक्षक विधायक ने यह भी आरोप लगाया कि झील में जॉर्बिंग बाल का संचालन करने के लिए मोटी रकम वसूली जा रही थी। उन्होंने रामगढ़झील थाने के पुलिस कर्मियों पर इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं करने का भी आरोप लगाया।

साभार: अमर उजाला

Exit mobile version