Home उत्तर प्रदेश दोषियों को फांसी के बाद निर्भया के मां-बाप ने जताई खुशी, कहा...

दोषियों को फांसी के बाद निर्भया के मां-बाप ने जताई खुशी, कहा हमें इंसाफ मिला

निर्भया के चारों दोषियों को आज तिहाड़ जेल में फांसी दे दी गयी। 7 साल से लंबे समय से चल रहे इस केस का आखिरकार आज द-इंड हो गया। चारों दोषियों को हुई फांसी पर निर्भया के मां बाप ने खुशी जतायी है। मीडिया से बातचीत करते हुए निर्भया के मां बाप काफी खुश दिखे और बातचीत में उन्होने कहा कि आखिरकार आज हमें और हमारी बेटी को इंसाफ मिला।

दोषियों को फांसी के बाद निर्भया की मां ने कहा: ”हमारी बेटी आज दुनिया में नहीं है, वो अब आ भी नहीं सकती लेकिन आज के बाद देश की बेटियां सुरक्षित महसूस करेंगी. हमें इंसाफ मिला है लेकिन हमारी लड़ाई देश की दूसरी बेटियों को इंसाफ दिलाने के लिए होगी. कल जब हम कोर्ट के आए तो हमने अपनी बेटी की फोटो के आगे हाथ जोड़े और उसकी फोटो गले से लगाया. मुझे अपनी बेटी पर गर्व है कि उसके नाम से मुझे पूरी दुनिया जानती है. मुझे अपसोस है कि उन्हें बचा नहीं पाए लेकिन आज ममता और मां धर्म पूरा हो गया.”


दोषियों को फांसी के बाद निर्भया के पिता ने कहा : ”हमें इस घड़ी का सात साल से इंतजार था, हम बहुत खुश हैं. आज न्याय का दिन है और सिर्फ हमारे लिए ही नहीं पूरे देश के लिए बहुत बड़ा दिन है. महिला सुरक्षा को लेकर आज बहुत बड़ी उम्मीद जगी है, आज पूरे देश के लिए न्याय का दिन है. आज निर्भया सच मेम खुश होगी. एक बेटी तभी खुश होती है जब उसके माता पिता खुश हों, आज हम बहुत खुश हैं इसलिए निर्भया भी बहुत खुश होगी. आज उनकी आत्मा को शांति जरूर मिली होगी. हमारी मांग है कि महिला सुरक्षा को लेकर ऐसे कानून बनें, जिससे फिर किसी माता पिता को ऐसा इंतजार ना करना पड़े.”

Exit mobile version