Home न्यूज़ ब्रेकिंग: मुम्बई में अतिआवश्यक चीज़ों को छोड़ कर सब कुछ बंद

ब्रेकिंग: मुम्बई में अतिआवश्यक चीज़ों को छोड़ कर सब कुछ बंद

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बताया कि मुंबई महानगर क्षेत्र, पुणे, पिंपरी-चिंचवाड़, नागपुर में 31 मार्च 2020 तक सभी दुकानें (जरूरी के अलावा) और ऑफिस बंद रहेंगे।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की राज्य सरकार ने मुंबई महानगर क्षेत्र में ज़रूरी सेवाओं और सार्वजनिक परिवहन को छोड़कर पूरी तरह से बंद करने का आदेश दिया है। यह छुट्टी नहीं है, भीड़ से बचें। राज्य में बैंक खुले रहेंगे।

वहीं महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने बताया है कि कक्षा 1 से 8 तक की सभी परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है, सभी छात्रों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में भेज दिया जाएगा।

वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री दिल्ली के अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि मौजूदा हालात को देखते हुए हम सभी मॉल (उनमें किराना, फ़ार्मेसी और सब्जी की दुकानों को छोड़कर) को बंद कर रहे हैं।

Exit mobile version