बढ़ते कोरोना के ममले को देखते हुए जिले में नाइट कर्फ्यू प्रभावी हो गया है। नाइट कर्फ्यू के पहले दिन यानि आज रविवार को रात नौ बजे के बाद धीरे धीरे सड़कों पर सन्नाटा पसर गया।
अधिकतर दुकानें आठ बजे के बाद से ही बंद होना शुरू हो गई थीं। हालंकी अंतिम समय में भी कई जगह आपाधापी मची रही।
कर्फ्यू का निर्धारित समय आते-आते दुकानदार दुकानें बंद कर घर जा चुके थे। हालांकि सड़क पर या ताे यात्री और गाड़ियां नजर आती रही। जो धीरे धीरे काम हो गईं।
इस कर्फ्यू का पालन कराने के लिए पुलिस भी सक्रिय नजर आयी। जगह-जगह लोगों को रोक कर चेक किया गया।