गोरखपुर। कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए डीआईजी /एसएसपी जोगिंदर कुमार ने क्षेत्राधिकारी यातायात जगत राम कनौजिया को क्षेत्राधिकारी बांसगांव बनाया है।
वहीं क्षेत्राधिकारी बांसगांव नितेश सिंह को क्षेत्राधिकारी यातायात बनाया गया है।
नवागत क्षेत्रधिकारी बांसगांव जगत राम कनौजिया ने पदभार ग्रहण कर लिया है।
उन्होंने बताया कि अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जाएगी।
शासन की मंशा के अनुसार थाने के टॉप 10 अपराधी हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
ठंड में चोरी की घटनाएं बढ़ जाती है, ऐसे में पिकेट पर तैनात जवानों को रात्रि गश्त करने का भी निर्देश दिया गया है। हर छोटी बड़ी घटना पर सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिए गए।