Home गोरखपुर प्रियंका सुसाइड मामले में नया मोड़, समय से कैंपस पहुंचने के बाद...

प्रियंका सुसाइड मामले में नया मोड़, समय से कैंपस पहुंचने के बाद भी परीक्षा देने 1 घंटे देर से पहुंची थी

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी के बीएससी होम साइंस की स्टूडेंट 19 साल की प्रियंका की मौत के मामले में मीडिया रिपोर्ट्स में नए खुलासे हुए हैं।

बताया गया है की प्रियंका अपने घर से अपने भाई के साथ भले ही सुबह साढ़े आठ बजे परीक्षा देने के लिए निकल गई थी। भाई ने विश्वविद्यालय के गेट पर समय से प्रियंका को ड्रॉप भी कर दिया था। लेकिन वह परीक्षा हाल में वह एक घंटे देरी से पहुंची थी। आधे घंटे के भीतर ही उसने अपनी उत्तर पुस्तिका जमा कर दी थी।

सीसीटीवी में 10.04 पर परीक्षा हाल मे एंट्री करती हुई देखी गई

शिवपुर सहबाजगंज निवासिनी प्रियंका की मौत को लेकर पुलिस एक-एक बिंदु खंगाल रही है। परीक्षा हाल का सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला है कि प्रियंका 10 बजकर 04 मिनट पर परीक्षा कक्ष में पहुंची थी। उस समय तक सभी परीक्षार्थी अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखना शुरू कर चुके थे।

घर वालों के मुताबिक प्रियंका सुबह साढ़े आठ बजे ही अपने भाई के साथ परीक्षा देने के लिए निकली थी।

पुलिस के मुताबिक प्रियंका सुबह नौ बजे ही विश्वविद्यालय पहुंच गई थी, लेकिन 10 बजे तक वह कहां रही, किसके साथ रही इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है।

पुलिस का यह भी कहना है कि प्रियंका के परीक्षा हाल में आने का सीसीटीवी फुटेज मौजूद है, लेकिन वह स्टोर रूम तक कैसे पहुंची, इसकी सीसीटीवी फुटेज नहीं है।

शुरुआत में प्रियंका के घर वालों ने यह दावा किया था कि प्रियंका के पास कोई मोबाइल फोन नहीं है यानी कि वह पर्सनल मोबाइल फोन नहीं इस्तेमाल करती थी लेकिन अब पुलिस को जानकारी मिली है कि प्रियंका के पास फोन था और उसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।

प्रियंका के मोबाइल से खुल सकते हैं कई राज़

पुलिस को प्रियंका का मोबाइल मिल चुका है। पुलिस इसकी जांच भी कर रही है। पुलिस को मोबाइल से कई चौंकाने वाली जानकारियां भी मिली हैं।

पुलिस से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि पुलिस एक युवक से पूछताछ में भी जुटी है, लेकिन अभी पुलिस इसका पर्दाफाश नहीं कर रही है।

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है और कोई ठोस जानकारी मिलने पर ही कदम बढ़ाना चाहती है।

घटना की विवेचना कर रहे सीओ चौरीचौरा जगतराम कन्नौजिया ने एक स्थानीय अखबार को बताया है कि मोबाइल बरामद हो चुका है। उसकी सीडीआर निकलवाई जा रही है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक प्रियंका ने आत्महत्या की है। पांच सदस्यीय चिकित्सकों का पैनल भी इसकी पुष्टि कर चुका है। बावजूद इसके स्वजनों की संतुष्टि के लिए स्टेट मेडिको लीगल टीम बुलाई जाएगी।

यह टीम सीन रिक्रिएट करके आंकलन करेगी कि प्रियंका की मौत कैसे हुई होगी। – दिनेश कुमार पी, एसएसपी।

Exit mobile version