नई दुल्हन ने पहली बार बनाया खाना जिसे खाकर पूरा परिवार बेहोश, लाखों लेकर दुल्हन फरार

1091

लखनऊ। लगभग एक माह पूर्व ब्याहकर आई विवाहिता ससुरालियों को बेहोश कर रात के अंधेरे में घर के लाखों के जेवरात और हजारों रूपये की नकदी समेटकर फरार हो गई।

Advertisement

पत्नी के साथ हाथ से लाखों का माल चले जाने से पति सदमे में पहुंच गया है। जिसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराकर उपचार दिलाना पडा।

पुलिस मामले की जांच पडताल कर सामान समेटकर फुर्र हुई महिला का पता लगाने के प्रयासों में लगी है।

बडौत थाना क्षेत्र के गांव मलकपुर निवासी एक युवती का विवाह इसी साल की 25 नवम्बर को शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव सिम्भालका निवासी पिंकू पुत्र प्रकाशचन्द के साथ धूमधाम के साथ हुआ था।

पिंकू के बडे भाई बिजेन्द्र का आरोप है कि नवविवाहिता शादी के बाद मायके जाने के पश्चात महीने भर एक बार ही ससुराल आई थी।

25 दिसम्बर को मायके से आने पर विवाहिता को पहली बार ससुरालियों ने खाना बनाने के लिए कहा।