नौतनवा में नागरिक कल्याण कार्यक्रम का आयोजन, NCC कैडर्स ने निकाली रैली
महराजगंज। आज 8 जनवरी को 66वीं वाहिनी, साशस्त्र सीमा बल, सिद्धार्थनगर-ll के द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत इंटर कॉलेज नौतनवा के 30 NCC छात्राओं (9वी, 11वी, व 12वी) को सीमा दर्शन हेतु वाहिनी मुख्यालय से शुरू कर सीमा चौकी डंडाहेड तक रखा गया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ बरजीत सिंह, कार्यवाहक कमांडेंट के द्वारा किया गया। कार्यवाहक कमांडेंट ने बच्चों को भारत-नेपाल सीमा का सामरिक दृष्टि से महत्व, भारत के संविधान और प्रभुसत्ता के लिये जागरूक तथा बच्चों के मनोबल को बढ़ावा देने पर संबोधित किया।