कामयाबी: 100 करोड़ की ठगी करने वाले गैंग को बस्ती पुलिस ने किया गिरफ्तार

330

दिलीप पांडेय, बस्ती। सालों पहले बस्ती के लोगों से करोड़ो रुपए लूटकर फरार हुए शातिर अपराधियों को आज बस्ती पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

Advertisement

सदर कोतवाली के कचहरी चौराहे से दो शातिर नटवरलाल को पुलिस ने अरेस्ट किया है। इन के ऊपर 25-25 हज़ार का इनाम घोषित था।

2016 नें बस्ती जिले के सैकड़ों लोगों को 15 से 16 करोड़ का चूना लगा कर फरार हो गए थे।

वेस्ट बंगाल के का है गैंग

पकड़े गए दोनों जालसाज विकास हवलदार और तनमय मित्रा पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं।

आप को बता दे इनके खिलाफ बस्ती सदर कोतवाली में 2016 में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ था।

कुछ ऐसे बनाया सबको बेवकूफ

जालसाजों के इस गैंग ने कोलकता में प्रोग्रेस प्रोड्यूसर कल्टीवेशन लिमिटिड नाम की कंपनी खोली। पूरे देश ने इस कि ब्रांच आफिस खोल कर लोगों को लोभ लुभावनी स्कीम का लालच देकर पैसा इन्वेस्ट कराया था।

बस्ती जिले में 3 आफिस खोल कर सैकड़ों लोगों को अपनी जाल में फंसा कर 16 करोड़ इन्वेस्ट करा लिया। लेकिन जब पैसा रिटर्न करने का समय आया तो कंपनी की आफिस को बंद कर फरार हो गयी।

इस तरह से देश के कई राज्यों में लोगों के साथ धोखाधड़ी कर कंपनी में जो इन्वेस्ट कराया उस पैसे को लोगों को रिटर्न देने की बजाय 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति खरीद ली।

कोलकाता में 87 करोड़ रुपए प्रोग्रेस प्रोड्यूसर कल्टीवेशन लिमिटिड नाम की कंपनी में लगा दिया।

कंपनी के नाम से कोलकाता में 10 करोड़ में 13 बीघा जमीन खरीद ली। यूपी के अम्बेडकर नगर में 2.5 करोड़ कीमर की 8 बीघा जमीन, इस के अलावा कोलकाता में 50 लाख की बेकरी की फैक्ट्री खोल दी।

जब कंपनी ने लोगों का पैसा नहीं लौटाया तो सेवी ने कंपनी को सीज कर दिया, जिसके बाद से ये नटवरलाल फरार चल रहे थे।

बहरहाल अब ये नटवरलाल सलाखों के पीछे पहुंच गए है, लोगों को अपने मेहनत की कमाई वापस मिलने की उम्मीद जगी है।