ओमान के सुल्तान के निधन पर राजकीय शोक घोषित, झुकाया जाएगा तिरंगा
गोरखपुर। ओमान के सुल्तान काबूस बिन सईद अल सईद का शुक्रवार को निधन हो गया था। उनके सम्मान में भारत सरकार ने 13 जनवरी को एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। इस दौरान राष्ट्रध्वज आधा झुका रहेगा औरकोई आधिकारिक मनोरंजन नहीं होगा। राजकीय शोक को देखते हुए गोरखपुर महोत्सव के 13 जनवरी के कार्यक्रम भी रद्द कर दिए गए हैं।
Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी ने भी शनिवार को सुल्तान काबूसके निधन पर दुख जताया था और कहा था कि भारत ने खाड़ी देश में अपना एक महत्वपूर्ण सहयोगी खो दिया।