गोरखपुर। ओमान के सुल्तान काबूस बिन सईद अल सईद का शुक्रवार को निधन हो गया था। उनके सम्मान में भारत सरकार ने 13 जनवरी को एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। इस दौरान राष्ट्रध्वज आधा झुका रहेगा औरकोई आधिकारिक मनोरंजन नहीं होगा। राजकीय शोक को देखते हुए गोरखपुर महोत्सव के 13 जनवरी के कार्यक्रम भी रद्द कर दिए गए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी ने भी शनिवार को सुल्तान काबूसके निधन पर दुख जताया था और कहा था कि भारत ने खाड़ी देश में अपना एक महत्वपूर्ण सहयोगी खो दिया।