राज्यपाल की अनुमति से हरपुर धनुआडीह से ताल्ही सड़क मार्ग शहीद पंकज कुमार त्रिपाठी के नाम
महराजगंज 9 नवम्बर 2020,राज्यपाल उ0प्र0 की सहर्ष स्वीकृति से हरपुर धनुआडीह से ताल्ही तक जाने वाली सड़क का नाम शहीद पंकज कुमार त्रिपाठी के नाम से नामाकरण किया गया है ।
जिलाधिकारी डा0उज्ज्वल कुमार द्वारा आतंकी हमले में हरपुर तिवारी टोला बेलहिया निवासी शहीद पंकज कुमार त्रिपाठी के गांव से जाने वाली सड़क हरपुर धनुआडीह से ताल्ही 5.20 किमी0 ग्रामीण मार्ग का नाम पंकज कुमार त्रिपाठी से जाना जाने हेतु शासन को प्रस्ता़व भेजे जाने की लोकनिर्माण विभाग को निर्देश दिया गया था।
विभाग ने प्रमुख अभियन्ता(विकास एंव विभागाध्यक्ष उ0प्र0लोक निमार्ण विभाग द्वारा राज्यपाल महोदया की स्वीकति के लिए पत्र भेजने के पश्चात स्वीकति प्राप्त हुई है।