लाखों का गोलमाल कर मिनी शाखा संचालक हुआ फरार

404

बस्ती। जनपद के हरैया थाना क्षेत्र के नरायणपुर मिश्र मे इलाहाबाद बैक द्वारा संचालित था मिनी शाखा बैक,जिसमे लाखो का गोलमाल कर मिनी शाखा संचालक हुआ फरार।ग्राहकों का है आरोप कि नरायनपुर मिनी बैक शाखा बंद कर संचालक अजय कुमार मिश्रा कई दिनों से हो गया है फरार।

Advertisement

ग्राहक बाबूलाल चौहान ने हरैया पुलिस को शिकायत पत्र देकर बताया कि लगभग चार लाख रूपया मैने मिनी शाखा बैक मे किया था जमा 1 दिसम्बर को मेरी बेटी की है शादी,पैसा निकालने आया तो पता चला कि खाते मे है जीरो बैलेंस।

वहीं खाताधारकों का है आरोप की फर्जी तरीके से अँगूठा लगाकर हम सबका पैसा किया गया ट्रान्सफर।ग्राहकों को इस फर्जीवाड़े का पता तब चला जब वो अपना पैसा निकालने पहुंचे बैक मित्र शाखा नरायनपुर।ग्राहकों के उडे होश जब खाता दिखाने लगा जीरो बैलेंस।

सूत्रो की माने तो इसमे बैक के भी कर्मचारी व अधिकारियों का है हाथ मिनी शाखा संचालक पैसा लेकर हुआ फरार।

रिपोर्ट: दिलीप पांडेय