गोरखपुर। मुख्यमंत्री का शहर गोरखपुर भले ही स्मार्ट सिटी के दायरे में आता हो मगर शहर में ऐसे तमाम जगह हैं या यूं कहें कि नगर निगम के लापरवाही के चलते कई जगहों पर कूड़ों का ढेर है, सड़को पर नाली का पानी बह रहा है है सब देखकर आप भी आश्चर्यचकित हो जाएंगे कि क्या वाकई हम स्मार्ट सिटी के निवासी है? गोलघर यानि शहर ए गोरखपुर का दिल।
जिस गोलघर को सबसे स्मार्ट नजर आना चाहिए, वहां नगर निगम की सफाई व्यवस्था की पोल शनिवार को खुलती दिखी। तस्वीर गोलघर के मेन रोड की है। जहां बरसात का पानी अभी तक लगा हुआ है क्योंकि आसपास की नालियां जाम पड़ी हैं और साफ करने वाला कोई है नहीं।
नगर निगम आंख मुंधे बैठा है न जाने किस इंतजार में। अब देखना होगा कि सड़कों पर नालियों का बहता पानी आखिर कब तक यूँही बहता रहेगा।