गोरखपुर: खिचड़ी मेले को लेकर नगर निगम बना रही कार्ययोजना
गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर में मकर संक्रांति के दिन हर साल लगने वाले खिचड़ी मेले को लेकर गोरखपुर नगर निगम ने कमर कस ली है मेले को लेकर तैयारियां जोरों पर शुरू कर दी गई है। बता दें गोरक्षनाथ मंदिर में खिचड़ी पर लगने वाला मेला लगभग एक माह चलता है।
मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर कार्ययोजना बनाई जा रही है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नगर निगम करीब 6 लाख रुपये खर्च करेगा। सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम ने टेंडर आमंत्रित किया है।
आसपास की सड़कों को भी दुरुस्त किया जा रहा है। मंदिर परिसर के भीतर की सड़क पर रोड मार्किंग भी की जाएगी। बैरिकेडिंग भी कराई जाएगी। आंतरिक सड़क और थर्मोप्लास्टिक कार्य पर 1.50 लाख, मजदूर और अस्थाई टायलेट 1.36 लाख, अलाव, टेंट, कुर्सी, जूता स्टैंड पर 1.70 लाख, हैंडपंप लगाने पर 1.57 लाख रुपए खर्च होंगे।