सांसद रवि किशन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गोरखपुर के सभी विकास खंडों का जाना हाल

333

गोरखपुर के सदर सांसद रवि किशन ने आज जिले के सभी आला अभियंताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात की. कई जगह ऐसे हैं जहां परिस्थितियां बद से बदतर है जिसको लेकर सदर सांसद पूरी तरह से नाराज नजर आए बाढ़ आने से पहले सांसद रवि किशन अपने अपने प्रतिनिधि के माध्यम से पूरी जानकारी ली उसके बाद बाढ़ नियंत्रण अधिशासी अभियंताओं के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से बात की। मनीराम से लेकर हावर्ड बंधा तक और नौसड से लेकर लाहसडी बांध तक की पूरी जानकारी सांसद रवि किशन ने अधिशासी अभियंताओं से मांगा सांसद रवि किशन के साथ सांसद प्रतिनिधि समरेंद्र विक्रम सिंह और 10 अधिशासी अभियंताओं ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के साथ रवि किशन से बात की है।

Advertisement

रवि किशन ने तत्काल कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया है। सांसद रवि किशन ने अभियंताओं से कहा कि किसी भी प्रकार की चूक माफ नहीं की जाएगी सांसद रवि किशन ने कहा कि तत्काल प्रभाव से कार्य को सुचारू रूप से पूर्ण कर लिया जाए।

1- केके राय अधीक्षण अभियंता
2- वीरेंद्र कुमार अधिशासी अभियंता
3- रूपेश कुमार खरे अधिशासी अभियंता
4- यस वी सिंह अधिशासी अभियंता नलकूप
5- वीके वर्मा सिंचाई अभियंता
6- गौरव सिंह अधिशासी अभियंता नलकूप व सांसद प्रतिनिधि समरेंद्र विक्रम सिंह ,पवन दुबे पी आर ओ सांसद गोरखपुर मौजूद रहे।