कुशीनगर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट घोषित किये जाने पर सांसद रवि किशन ने जनता को दी बधाई

497

गोरखपुर। गोरखपुर के सदर सांसद रवि किशन ने प्रधानमंत्री द्वारा कुशीनगर को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट घोषित करने के बाद आम जनता को हार्दिक बधाई दी है। लगभग डेढ़ लाख से ऊपर लोग प्रतिदिन गोरखपुर और पूर्वांचल में इस एयरपोर्ट द्वारा पूर्वांचल में आएंगे इसके लिए सदर सांसद रवि किशन ने पूर्वांचल के लोगों को बधाई दी है। साथ ही साथ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया है उन्होंने कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र और सांसद बनने के बाद प्रधानमंत्री ने कुशीनगर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट घोषित किया है आज सांसद रवि किशन ने आम जनता को बधाई दी है साथ ही साथ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हार्दिक धन्यवाद दिया है कि उन्होंने पूर्वांचल के लोगों का ध्यान रखा क्योंकि सांसद रवि किशन पूर्वांचल की लोगों के लिए हमेशा लड़ाई लड़ते रहते हैं संसद में जब भी प्रश्नकाल चलता है सांसद रवि किशन पूर्वांचल के लोगों के लिए प्रश्न उठाते हुए नजर आ जाते हैं इसके बाद आज जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुशीनगर को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का दर्जा दिया है।

Advertisement

उसके बाद सांसद रवि किशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोटि कोटि बधाई दी है साथ ही साथ उन्होंने योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को भी धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा हमारे पूर्वांचल के लिए यह बड़े गौरव का विषय है कि आज कुशीनगर को और वहां पर बने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को प्रधानमंत्री ने संस्कृति की है इसके लिए उनको मैं कोटि कोटि धन्यवाद देता हूँ।

कुशीनगर एयरपोर्ट अब इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन गया है। केंद्र सरकार ने आज दी मंजूरी, यूपी का चौथा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा:

मुख्य लाभ:

  1. बौद्ध तीर्थयात्रियों के लिए सीधी कनेक्टिविटी।
  2. एक भारी आबादी बैंकॉक और खाड़ी देशों में काम कर रही है और रह रही है
  3. भविष्य में बैंकॉक और खाड़ी देशों के लिए सीधे कनेक्शन हो सकते हैं।
  4. पूर्वांचल का समग्र विकास होगा
  5. रोजगार और विकास का एक द्वार खुलेगा