ABVP भी गोरखपुर यूनिवर्सिटी के नए एग्जाम शेड्यूल के खिलाफ, कुलपति को सौंपा ज्ञापन

682

गोरखपुर। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने कोरोना महामारी के बावजूद यूनिवर्सिटी के एग्जाम कराने के फैसले पर रोष जताया है। ABVP के प्रतिनिधि मंडल ने स्टूडेंट्स की समस्याओं को देखते हुए गोरखपुर विश्वविद्यालय के बचे हुए एग्जाम को लेकर जारी एग्जाम शेड्यूल को आगे बढ़ाने और एग्जाम को अन्य माध्यमों से आयोजित करने के लिए कुलपति को ज्ञापन दिया है।

Advertisement

इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरक्ष प्रांत के राज्य विश्वविद्यालय कार्य प्रमुख मयंक राय ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाना ही उचित होगा।

इसके साथ साथ मयंक राय ने कहा कि गोरखपुर विश्वविद्यालय प्रशासन परीक्षा के अन्य विकल्पों पर भी विचार कर सकता है जिसमें आंतरिक मूल्यांकन के साथ-साथ ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से भी बहुविकल्पीय प्रश्नों के आधार पर विद्यार्थियों के सत्र का मूल्यांकन किया जा सकता है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधिमंडल में महानगर संगठन मंत्री आकाश जी,अभिषेक हरि, ऋषभ सिंह, आदित्य त्रिपाठी बादल आदि लोग मौजूद रहे।