सांसद रवि किशन ने पत्नी प्रीति शुक्ला संग मनाया करवा चौथ का त्यौहार

783

सांसद रवि किशन और उनकी पत्नी प्रीति शुक्ला ने व्रती महिलाओंं की दी करवा चौथ की शुभकामनाएं

Advertisement

गोरखपुर। गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने बुधवार को लखनऊ में करवा चौथ मनाया ।इस अवसर पर उनका पूरा परिवार लखनऊ में था। सांसद रवि किशन इस अवसर जहां कहीं भी रहते है वहीं यह त्यौहार मनाते है।सांसद ने बुधवार को अपनी पत्नी प्रीति शुक्ला के साथ करवा चौथ सेलिब्रेट किया।

साथ में बच्चे भी बड़े प्रसन्न मुद्रा में नज़र आए। सांसद रवि किशन पत्नी प्रीति शुक्ला के सामने खड़े थे और पत्नी पूजा की थाली लिए पति की आरती उतारते नजर आई।

दोनों काफी प्रसन्न दिख रहे थे।पत्नी प्रीति शुक्ला ने बताया कि हम हर साल बहुत उत्साह से करवा चौथ मनाते है।

इस अवसर पर सांसद रवि किशन और उनकी पत्नी ने सभी व्रती महिलाओंं को करवा चौथ की ढेरो शुभकामनाएं दी। उक्त जानकारी पीआरओ पवन दुबे ने दी।