गोरखपुर सदर सांसद रवि किशन लोकसभा चुनाव जीत कर दिल्ली पहुंचे जिसके बाद उन्होंने नव निर्वाचित सासंद सनी देओल के साथ पार्लियामेंट पहुंचे. रवि किशन ने ट्विटर पर फोटो शेयर कर लिखा कि:
“पार्लियामेंट का पहला दिन साथ में सनी पाजी और देश के सबसे बड़े और अद्भुत नेता श्री नरेंद्र मोदी जी सामने और उनकी आवाज़ और फैंटास्टिक स्पीच एक सीख हम सब के लिए:”
#Parliament ka pahla din Saath main @sunny paji aur desh ke sabsey badey aur adhbhut neta Shri @narendramodi ji saamney aur unki awaz aur fantastic #speech ek sikh hum sab ke liye ..🇮🇳🙏 pic.twitter.com/HW84Frv197
— Ravi Kishan (@ravikishann) May 25, 2019
रवि किशन संसद पहुंच कर काफी उत्साहित दिख रहे थे सदन में पहुंच कर रवि किशन ने सनी देओल के साथ सेल्फी भी ली. आपको बता दें गोरखपुर लोकसभा सीट से रामभुआल निषाद को करीब साढ़े तीन लाख वोटों से रवि किशन ने शिकस्त दी है.