Home उत्तर प्रदेश सनी देओल संग पार्लियामेंट में गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने लगायी...

सनी देओल संग पार्लियामेंट में गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने लगायी हाजरी

गोरखपुर सदर सांसद रवि किशन लोकसभा चुनाव जीत कर दिल्ली पहुंचे जिसके बाद उन्होंने नव निर्वाचित सासंद सनी देओल के साथ पार्लियामेंट पहुंचे. रवि किशन ने ट्विटर पर फोटो शेयर कर लिखा कि:

“पार्लियामेंट का पहला दिन साथ में सनी पाजी और देश के सबसे बड़े और अद्भुत नेता श्री नरेंद्र मोदी जी सामने और उनकी आवाज़ और फैंटास्टिक स्पीच एक सीख हम सब के लिए:”

रवि किशन संसद पहुंच कर काफी उत्साहित दिख रहे थे सदन में पहुंच कर रवि किशन ने सनी देओल के साथ सेल्फी भी ली. आपको बता दें गोरखपुर लोकसभा सीट से रामभुआल निषाद को करीब साढ़े तीन लाख वोटों से रवि किशन ने शिकस्त दी है.

Exit mobile version