नर्सिंग होम में खपाई गई थी ज्यादातर नकली दवाएं; नेपाल, बिहार, उत्तराखंड भी हुई है सप्लाई

434

गोरखपुर में नकली दवाओं के रैकेट का भंडाफोड़ होने के बाद रोज नई नईं जानकारियां निकल कर सामने आ रही हैं।

Advertisement

यह जानकारियां ऐसी हैं जिससे गोरखपुर ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों के मरीजों की भी चिंताएं बढ़ सकती हैं।

जांच में पता चला है कि भालोटिया मार्केट में लाखों नहीं करोड़ों रुपये की नकली दवाएं खपाई गई हैं। यह दवाएं हिमाचल और उत्तराखंड की फैक्ट्रियों में बनीं जिसे गोरखपुर के साथ ही पूर्वांचल, बिहार, नेपाल और लखनऊ तक में बेचा गया है।

लखनऊ में व्यापारी ने एक दवा का बैच नंबर न मिलने पर असली कंपनी को फोन किया तो नकली के खेल का पर्दाफाश हो गया। अब खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम नकली दवा की बरामदगी में जुटी हुई हैं।

नामी कंपनियों के नाम से बनाई नकली दवाएं

हिमाचल और उत्तराखंड की दवा फैक्ट्रियों में बड़ी कंपनियों की नकली दवाएं बनवाई गईं।

शातिरों ने उन दवाओं का चयन किया जो सबसे ज्यादा बिकती हैं। इनमें हर्ट, लिवर, गैस, एंटीबायोटिक, कैल्शियम, स्टेरायड, चर्म रोग, ताकत का इंजेक्शन आदि शामिल हैं।