गोरखपुर। लगातार घने कोहरे के चलते रेलवे प्रशासन ने दो दर्जन से अधिक ट्रेनों को निरस्त करने का फैसला लिया है। इससे पहले पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने पूर्व में निरस्त और आंशिक निरस्त ट्रेनों का निरस्तीकरण 29 फरवरी तक बढ़ा दिया है। इन ट्रेनों का संचलन 16 दिसंबर से एक और तीन फरवरी तक प्रभावित था। फिलहाल, पूर्वोत्तर रेलवे की 30 ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं।
29 तक निरस्त कुछ प्रमुख ट्रेनें
05105-05106 गोरखपुर- बस्ती-गोरखपुर स्पेशल पैसेंजर
15105-15106 छपरा- नौतनवां-छपरा पैसेंजर
22423-22424 गोरखपुर- अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस।
14673-14774 अमृतसर-जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस
14005-14006 सीतामढ़ी- आनंदविहार लि’छवी एक्सप्रेस
इन तिथियों में निरस्त रहेगी हमसफर
12595 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस तीन, दस, 17 व 24 फरवरी।
12596 आनन्द विहार टर्मिनस- गोरखपुर एक्सप्रेस चार, 11, 18 व 25 फरवरी।
12571 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस पांच, सात, 12, 14, 19, 21, 26 व 28 फरवरी।
12572 आनन्द विहार टर्मिनस- गोरखपुर एक्सप्रेस एक, छह, आठ, 13, 15, 20, 22, 27 व 29 फरवरी।
इन तिथियों में निरस्त होने वाली कुछ अन्य ट्रेनें
12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस सप्तक्रांति पांच, 12, 19 एवं 26 फरवरी।
12558 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस छह, 13, 20 एवं 27 फरवरी।
15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस चार, 11, 18 एवं 25 फरवरी।
15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस पांच, 12, 19 एवं 26 फरवरी।
15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस पांच, 12, 19 एवं 26 फरवरी।
15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस सात, 14, 21 एवं 28 फरवरी।
15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस छह, 13, 20 एवं 27 फरवरी।
15274 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस सात, 14, 21 एवं 28 फरवरी।
12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस चार, 11, 18 व 25 फरवरी।
12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस
11124 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस तीन, छह, दस, 13, 17, 20, 24 एवं 27 फरवरी।
11123 बरौनी -ग्वालियर एक्सप्रेस चार, सात, 11, 14, 18, 21, 25 एवं 28 फरवरी।