चांद दिखा, कल पहला रोजा; जानिए क्या है गोरखपुर में सहरी और इफ्तार का टाइम

574

गोरखपुर। देश के कई हिस्सों में आज चांद देखे जाने की तस्दीक होने के साथ ही इस्लाम का सबसे मुकद्दस महीना माना जाने वाला रमजान शुरू हो गया है। आज चांद रात है और रोजे कल यानी शनिवार से शुरू हो जाएंगे।देश के ज्यादातर हिस्सों सहित गोरखपुर में भी कल पहली सहरी होगी।

Advertisement

कोरोना वायरस और लाकडाउन के चलते पहली बार रमजान की सभी इबादतें घर में ही होंगी। इसके लिए उलेमा ने अपील भी की हैं।

दरगाह हजरत मुबारक खां शहीद नार्मल स्थित तंजीम उलेमा-ए-अहले सुन्नत की चांद कमेटी ने माह-ए-रमज़ान का चांद देखा। चांद देखे जाने की दुआ पढ़ी। कमेटी ने लिखित पत्र जारी कर चांद देखे जाने का ऐलान किया। जिसके साथ ही माह-ए-रमज़ान का आगाज शुक्रवार से हो गया। शनिवार को पहला रोजा रखा जायेगा।

चांद देखने में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया। माह-ए-रमज़ान की मुबारकबाद पेश करते हुए कमेटी ने अवाम से अपील किया है कि लॉकडाउन में तरावीह की नमाज व दीगर तमाम इबादत घर में रह कर करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। घर में रहें, सुरक्षित रहें। गरीब व जरूरतमंदों की मदद करें। जकात, सदका व फित्रा की रकम हकदारों में पहुंचा दें। बिरादरे वतन की मदद करें।

मसला मसायल के लिए तंजीम के रमज़ान हेल्प लाइन नम्बर पर कॉल करें। कुरआन-ए-पाक की तिलावत करें। तौबा व अस्तगफार करें। पहला अशरा रहमत का शुरु हो गया है।

लिहाजा इसमें खूब इबादत कर मुल्क में अमनो अमान, भाईचारगी, प्यार, मोहब्बत व कोरोना वायरस से निज़ात की दुआ मांगें। किसी का पड़ोसी भूखा न सोने पाये इस बात का सभी ख्याल रखें। इफ्तार पार्टी न दें बल्कि इस पैसे से गरीबों की मदद करें। लॉकडाउन का पालन करें। सरकार व प्रशासन की सहयोग करें।