समय से 2 दिन पहले ही केरल में मानसून ने दी दस्तक, जानिए यूपी में कब आएगा

497

गर्मी से परेशान लोगों के लिए एक अच्छी खबर है इस बार मानसून में 1 जून से पहले ही केरल में दस्तक दी है। मानसून और मौसम की जानकारी देने वाली प्राइवेट एजेंसी स्काइमेट (Skymet) ने बताया कि दक्षिण पश्चिमी मानसून अपने तय समय से पहले यानी 30 मई को ही केरल पहुंच गया है।

Advertisement

आपको बता दें कि भारतीय मौसम विभाग ने इस हफ्ते बताया कि 1 जून केरल तट पर मानसून दस्तक दे देगा। मौसम विभाग ने गुरुवार को इसके पूर्वानुमान में बदलाव किया.आईएमडी ने कहा है कि वर्तमान परिस्थितियां मानसून के आगमन को लेकर बेहद अनुकूल बन गई हैं। हालांकि, पहले 5 जून को मानसून के केरल पहुंचने की बात कही गई थी।

केरल से टकराया मानसून

स्काइमेट ने दावा किया है कि मानसून केरल पहुंच चुका है। पिछले साल यह आठ दिन की देरी से 8 जून को केरल के समुद्र तट से टकराया था। भारत में जून से सितंबर के बीच दक्षिण-पश्चिम मानसून से बारिश होती है।