मोहद्दीपुर गोली कांड: गलतफहमी में मारी थी गोली, घायल का घटना से कोई संबंध नहीं था

1495

गोरखपुर। मोहद्दीपुर में बीते सोमवार को बीच सड़क पर फिल्मी स्टाइल में हुई फायरिंग के जांच में नया मोड़ा सामने आया है।

Advertisement

जांच में पता चला है की रामगढ़ ताल इलाके के भगत चौराहा निवासी प्रॉपर्टी डीलर जितेंद्र यादव को गलतफहमी में गोली मारी गई थी।

पुलिस ने इस मामले में दरोगा के बेटे सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कुछ आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश में दबिश जारी है।

पकड़े गए आरोपितों की पहचान कूड़ाघाट आवास विकास कॉलोनी निवासी अविनाश सिंह, उसका साथी शुभम राव, सुमित चंदेल और दूसरे पक्ष के प्रिंस शाही (दरोगा केएन शाही का पुत्र) और प्रज्ज्वल सिंह के रूप में हुई है।

पुलिस की जांच में सामने आया है कि दो गुटों के बीच चल रही वर्चस्व की जंग में एक गुट ने प्रणव राय को गलतफहमी में विरोधी पक्ष का समझ लिया था, जबकि उसका किसी गुट से लेना-देना नहीं था।

सोमवार को दो गुटों में विवाद के दौरान संयोगवश प्रणव अपने मित्र जितेंद्र यादव के साथ उधर से गुजर रहा था कि हमलावरों की नजर उसपर पड़ गई। फिर दौड़ाकर उन्होंने जितेंद्र यादव को गोली मार दी।