MMMUT के चौथे दीक्षांत समारोह में पहुंची यूपी की नई राज्यपाल, 983 विद्यार्थियों को किया सम्मानित
गोरखपुर।
मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के चौथे दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति/राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के साथ मुख्य अतिथि के रूप में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को समापन में पहुंचे । इस दौरान आनंदी बेन पटेल ने 983 से अधिक युवाओं को विभिन्न कोर्साें में अध्ययन उपरांत डिग्रियां प्रदान कर उनको दीक्षा दी। इंफोसिस के संस्थापक एनआर नारायणमूर्ति को विवि ने मानद डीएससी की उपाधि प्रदान की।
दीक्षांत का प्रारंभ पांरपरिक रूप से विद्वत परियात्रा से प्रारंभ हुआ। इसके पश्चात कुलपति प्रो.श्रीनिवास सिंह ने कुलाधिपति/राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व विशिष्ट अतिथि एनआर नारायणमूर्ति का स्वागत किया। दीक्षान्त समारोह में विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग की विभिन्न शाखाओं के 21 टॉपरों को कुल 31 गोल्ड मेडल दिए गए।