एमएलसी चुनाव की काउंटिंग शुरू, शाम तक नतीजे आने की उम्मीद

396

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश विधान परिषद की 11 सीटों के लिए मतों की गणना शुरू हो गई है। इन सीटों के लिए मंगलवार को वोटिंग हुई थी।

Advertisement

इन सीटों पर भाजपा, सपा, कांग्रेस, विभिन्‍न शिक्षक संगठन और निर्दलीय मिलाकर 199 प्रत्‍याशी हैं जिनके भाग्‍य का फैसला गुरुवार देर शाम तक आने की उम्‍मीद है। मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई।

बताया जा रहा है कि सबसे पहले शिक्षक निर्वाचन और उसके बाद स्‍नातक निर्वाचन के परिणाम आएंगे। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बने मतगणना स्‍थलों के इर्द-गिर्द सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

55.47 प्रतिशत हुई थी वोटिंग

यूपी एमएलसी के खंड स्‍नातक और खंड शिक्षक क्षेत्र की 11 सीटों के लिए मंगलवार को चुनाव में औसत 55.47 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला था।

संयुक्‍त मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी रमेश चंद्र राय ने बताया कि आगरा खंड स्‍नातक में 41.56 प्रतिशत, इलाहाबाद झांसी खंड स्‍नातक में 41.10 प्रतिशत मतदान हुआ।

वहीं लखनऊ खंड स्‍नातक में 36.74 प्रतिशत, मेरठ खंड स्‍नातक में 42.86 प्रतिशत, वाराणसी खंड स्‍नातक में 39 .33 प्रतिशत मतदान हुआ।