सभी दुकानें खोलने के फैसले पर विधायक आरएमडी अग्रवाल नाराज, दर्ज कराई आपत्ति

494

गोरखपुर के भाजपा के नगर विधायक डॉ. आरएमडी अग्रवाल ने बुधवार से सभी तरह की दुकानें खोलने का विरोध किया है। इस सिलसिले में विधायक ने मोबाइल फोन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की और दुकान खोलने पर असहमति जताई।

Advertisement

विधायक ने कहा कि शहर के बेतियाहाता, मोहद्दीपुर, झरना टोला, चार फाटक झारखंडी, रसूलपुर, तिवारीपुर और विशुनपरवा को हॉटस्पॉट घोषित करके सील कर दिया गया है।

दुकानें खुलेंगी तो कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना रहेगा। यदि संक्रमण बढ़ा तो शहर के तमाम इलाके सील हो जाएंगे। इसका नुकसान शहर की जनता को उठाना पड़ेगा।

31 मई तक देश में लॉकडाउन है। यदि दुकानें खुलीं तो लॉकडाउन खत्म हो जाएगा। रोस्टर से कोई फर्क नहीं पड़ता है। ढील मिलते ही बाजारों में भीड़ बढ़ जाएगी। मुंबई और दिल्ली से आने वाले तमाम लोग कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं।

रोजाना 20-24 ट्रेनें प्रवासियों को लेकर आ रही हैं। इन सबको होम क्वारंटीन करा लिया जाए, फिर दुकानें खोली जाएं। महामारी अधिनियम में सारे अधिकार जिलाधिकारी के पास सुरक्षित हैं।

विधायक ने व्यापार मंडल के अध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह मुन्ना से भी बात की और दुकानें खोले जाने का दबाव बनाने पर नाराजगी जताई। विधायक ने कहा कि यदि दुकानदार कोरोना संक्रमित हुए तो स्थिति भयावह होगी।