सभी दुकानें खोलने के फैसले पर विधायक आरएमडी अग्रवाल नाराज, दर्ज कराई आपत्ति
गोरखपुर के भाजपा के नगर विधायक डॉ. आरएमडी अग्रवाल ने बुधवार से सभी तरह की दुकानें खोलने का विरोध किया है। इस सिलसिले में विधायक ने मोबाइल फोन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की और दुकान खोलने पर असहमति जताई।
विधायक ने कहा कि शहर के बेतियाहाता, मोहद्दीपुर, झरना टोला, चार फाटक झारखंडी, रसूलपुर, तिवारीपुर और विशुनपरवा को हॉटस्पॉट घोषित करके सील कर दिया गया है।
दुकानें खुलेंगी तो कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना रहेगा। यदि संक्रमण बढ़ा तो शहर के तमाम इलाके सील हो जाएंगे। इसका नुकसान शहर की जनता को उठाना पड़ेगा।