हाटाबाजार. गगहा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत ठठौली गांव जिले का ऐसा गांव हैं जो कि क्षेत्र के अन्य ग्राम प्रधानों के लिए एक नजीर है ।जब इस गांव की जमीनी हकीकत जानने का प्रयास किया गया तो जो तश्वीर सामने दिखी वह सराहनीय थी। ठठौली ग्राम पंचायत का पंचायत भवन का निर्माण एवं रखरखाव वहीं सजावट ऊच कोटी की थी जो देखते ही मन मोहने वाली थी पंचायत भवन के अन्दर जाने पर कमरो के फर्स पर टाइल्स लगे थे ग्राम प्रधान अपने कार्यालय में बैठे हुए थे और कुछ ग्रामवासीयों ने उन्हें घेर कर अपनी समस्या के बारे में बारे रहे थे । ग्राम प्रधान के के साथ ग्राम पंचायत के सचिव मार्कण्डेय पाण्डेय बैठेकर ग्रामवासीयों को सरकार की योजनाओं के बारे में बता रहे थे।
उन्होंने बताया कि हाल ही में इस गांव को ओडीएफ घोषित किया गया है और यहां पर घर घर में आपको शौचालय नजर आएंगे ।214शौचालयो में से 210शौचालय बन चुके हैं जिसकी फिडिग भी हो चुका है शेष का निर्माण हो रहा है जो जल्द ही पूर्ण हो जायेगा। सरकारी योजनाओं का संपूर्ण समन्वय मेरे द्वारा किया गया है और मैं जन प्रतिनिधि के तौर पर अपने ग्राम पंचायत को पूर्वांचल में अग्रणी तौर पर देखना चाहता हूं।इस अवसर पर खण्ड प्रेरक हेमन्त कुमार वर्मा मौजूद थे। वहीं ग्रामवासीयों ने बताया कि हमारे गांव को विकास की मुख्यधारा में लाने का कार्य ग्राम प्रधान के द्वारा किया जा रहा है इसमे कोई अतिशयोक्ति नहीं है बल्कि यह जमीनी स्तर पर अपने आप में नजर आ रहा है आपको गांव के अधिकतर घरों में शौचालय नजर आएंगे और उनकी हालत अन्य गांव के अपेक्षा बेहतर दिखाई दे रहे हैं ।