गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रविवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया और गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार, हादसा गोरखुपर के बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र के बड़हलगंज-बरहज राम जानकी मार्ग पर रविवार की सुबह हुआ है। बता दें कि तेज रफ्तार ट्रक ने टेंपो को जोरदार टक्कर मारते हुए पलट गया। हादसे में तोता पुत्र लोचन (30) व सालू (20) की मौत हो गई। जबकि पुष्पा पत्नी रामस्वरूप (46), रूखसाना पत्नी रंजीत (45), जायसवाल पुत्र बोरी (40), रंजीत पुत्र सिप्पी (45), रिखुआर पुत्री रामस्वरूप (16), पंकज पुत्र प्रकाश (46), विजय कुमार पुत्र बटोही (16), पूजा पत्नी तोता (27), किरन पुत्री रंजीत (17), बबिता पुत्री तोता (4) बासू पुत्र तोता (3), सानिया पुत्री तोता (6) गंभीर रूप से घायल हो गए।
जिसमें से पुष्पा, रूखसाना, जायसवाल, रंजीत, रिखुआर, पंकज को रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि सभी लोग सीतापुर जनपद के गांव शुक्लपुर के रहने वाले थे। ये सभी लोग कपड़े आदि गांव-गांव घूमकर बेचते है। सुबह रिजर्व टैंपो से सामान लादकर वे लोग बरहज की ओर बेचने जा रहे थे। तभी पीछे से आ रही ट्रक और टेंपों की टक्कर हो गई।