मौसम विभाग की चेतावनी, अगले 2 दिनों में तेज आंधी और गरज़ के साथ बारिश के आसार

1140

लखनऊ। मौसम विभाग के बदलते रुख के बीच मौसम निदेशक जेपी गुप्त ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि अगले दो दिन पूरे प्रदेश में तेज आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं।

Advertisement

तीसरे दिन यूपी वेस्ट में छिटपुट बारिश हो सकती है। इलके अलावा कहीं-कहीं ओले भी पड़ सकते हैं।

उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के ऊपर केन्द्रित पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवातीय दबाव की वजह से मौसम में यह बदलाव हुआ है।

यहाँ क्लिक करिये – यूपी में आंधी बारिश और बिजली से तबाही, 40 लोगों की मौत

बेमौसम आंधी-बारिश ने बरपाया कहर

उत्तर प्रदेश में रविवार शाम एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला और धूलभरी आंधी से दिन में ही घनघोर अंधेरा छा गया। आंधी, पानी, ओलावृष्टि और वज्रपात ने खूब तबाही मचाई।