कानपुर में शहीद सीओ का पत्र वायरल, तत्कालीन एसएसपी अब जांच के घेरे में

1041

कानपुर में हुए एनकाउंटर मामले में शहीद सीओ देवेंद्र मिश्र का एक पत्र सामने आया है। इस पत्र में सीओ देवेंद्र मिश्रा ने एसएसपी से विनय तिवारी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की संस्तुति की है।

Advertisement

चिठ्ठी में सीओ देवेंद्र मिश्रा ने कहा है कि विनय तिवारी का गैंगस्टर विकास दुबे के पास आना-जाना है और उनकी सत्यनिष्ठा संदिग्ध है।

उधर, आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने कानपुर में सीओ के परिवार से मुलाकात की और मामले में सीबीआई जांच की मांग की। संजय सिंह ने भी सीओ का लेटर ट्वीट किया।

सीओ देवेंद्र मिश्रा ने 14 मार्च 2020 को कानपुर एसएसपी को चिट्ठी लिखकर विकास दुबे का काला चिट्ठा खोलकर रख दिया था। इस चिट्ठी में देवेंद्र मिश्र ने थाना चौबेपुर के सस्पेंड एसओ विनय तिवारी का भी जिक्र किया है।

कानपुर एसएसपी को भेजी गई चिट्ठी में सीओ ने लिखा था कि विकास दुबे के खिलाफ 150 मुकदमे हैं। दरअसल, सीओ ने चौबेपुर एसएचओ को विकास दुबे पर कार्रवाई के लिए कहा था, लेकिन विनय तिवारी एक्शन के बजाए विकास दुबे से सहानुभूति दिखा रहे थे।