महिला पुलिस को गश्त के लिए मिली 100 स्कूटी, अब मनचलों की खैर नहीं

256

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर से ही सोमवार सुबह गोरखपुर की महिला पुलिस को खास सौगात दी है। अब शहर की सड़कों के साथ कस्बों में भी महिला पुलिस गश्त करती दिखेंगी। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी ने गोरखनाथ मंदिर गेट से हरी झंडी दिखाकर किया।

Advertisement

गोरखपुर पुलिस की पहल पर देश की अग्रणी बाइक कम्पनी हीरो मोटोकार्प ने गोरखपुर पुलिस को 100 स्कूटी दिए हैं। जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है।

इस कार्यक्रम की तैयारी कई दिनों से चल रही थी। संसाधन न होने से महिला पुलिसकर्मियों की गश्त कम ही हो पाती है।

बात दें कि महिला पुलिसकर्मियों को ज्यादातर किसी प्वाइंट पर तैनात किया जाता है या थाने के वाहनों पर ही उनकी निर्भरता दिखती थी। महिला अपराध की तमाम वारदात के बाद यह महसूस किया जा रहा था कि गश्त जरूरी है।

हीरो मोटो कार्प ने महिला पुलिसकर्मियों की दिक्कत को समझा और कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी (सीएसआर) फंड से गोरखपुर पुलिस को 100 स्कूटर देने का फैसला किया।

लॉकडाउन से पहले ही डीपी मोटर्स की ओर से जिला पुलिस को स्कूटर दिया गया था। रजिस्ट्रेशन सहित अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के बाद इसे गश्त के लिए तैयार किया गया है।

अफसरों के मुताबिक महिला थाना सहित जिले में कुल 28 थाने हैं। सभी थानों को 2-2 स्कूटर दिए गए हैं। बाकी पुलिस लाइन में रहेंगे।