मर्तिया ग्रुप ने गोरखपुर में पेश किया ‘कार्निवल’ लग्जरी कार, SSP ने किया उद्घाटन
गोरखपुर। मर्तिया ग्रुप्स गोरखपुर में KIA मोटर्स की ‘कार्निवल’ लग्जरी कार लेकर आई है। ये पहली ऐसी लग्जरी कार है जो अबसे पहले कहीं नहीं थी। जिसका नाम है KIA कार्निवल। आज इसका उद्घाटन यानी लांचिंग गोरखपुर के एसएसपी डॉ सुनील गुप्ता ने किया। उक्त अवसर पर मर्तिया ग्रुप के चेयरमैन उत्सव मर्तिया भी उपस्थित रहे।
Advertisement

इस अवसर पर एसएसपी गोरखपुर ने कहा कि मर्तिया ग्रुप ने गोरखपुर में पहली बार कोई ऐसा कार लाई है जो आपके कम्फर्ट के साथ-साथ आपकी रॉयल्टी का भी ख्याल रखती है।

अगर आपको भी इसका अनुभव लेना हो तो आप भी किआ मोटर्स के शो रूम पर पहुँच कर इसका अनुभव ले सकते हैं। KIA मोटर्स का पता है, गुलहरिया थाना के आगे पेट्रोल पंप के बगल में।