गोरखपुर में 5 साल की बच्ची के साथ पड़ोसी ने की हैवानियत

457

गोरखपुर। गोरखपुर में मानवता शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है जहां एक पड़ोसी ने पांच साल की मासूम के साथ घिनौनी हरकत कर फरार हो गया। बच्ची के मां बाप मजदूर है घटना के समय वो मजदूरी करने बाहर गए थे और तभी आरोपी ने बच्ची को झोपड़ी में ले जाकर वारदात को अंजाम दिया। बच्ची के चीख मचाने पर थोड़ी दूरी पर काम कर रही मां शोर सुनकर पहुंच गई तो आरोपित छोड़कर फरार हो गया।

Advertisement

बच्ची ने अपने साथ हुई हैवानियत की जानकारी जैसे ही पुलिस को दी मौके पर फोर्स पहुंच गई मगर आरोपित को पकड़ नहीं सके हैं। पुलिस ने मां की तहरीर पर आरोपित राजू प्रजापति के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

घटना रविवार की है। सुबह में बच्ची घर के बाहर खेल रही थी और मां-पिता मजदूरी पर चले गए थे। मां घर के पास में ही एक मकान निर्माण में काम कर रही थी। इसी दौरान खेल रहे बच्ची के पास पड़ोसी राजू पहुंच गया और खेलाने के बहाने बहला फुसला कर एक खाली झोपड़ी में ले गया। जिसमें चाय की दुकान चलती हैं लेकिन 26 जनवरी होने की वजह से बंद थी। उसी झोपड़ी में ले जाकर बच्ची को खेलाते खेलाते उसके साथ दुष्कर्म करने लगा। बच्ची चीखने लगने लगी।

थोड़ी देर बाद उसके चीखने की आवाज लोगों ने सुनी और फिर उस दौड़ते हुए मां को जानकारी दी। लोगों को अपनी ओर आता देख राजू भाग गया। मां वहां पर पहुंची तो बेटी ने आपबीती बताई। सूचना पर आई पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। आरोपित घर छोड़कर फरार है। पीड़ित परिवार वहां पर किराए का मकान लेकर रहता है मूलरूप से कुशीनगर जिले के एक गांव के रहने वाला है।