गोरखपुर। गुलरिहा थाना क्षेत्र के सरहरी चौकी अंतर्गत रघुनाथपुर के मिरचाइन टोला के करीब sss मार्का इट भट्टे के दक्षिण विसटोली मंगलपुर रजवाहे पर एक अर्ध निर्मित टिन शेड के मकान के पीछे एक विवाहिता की डेड बॉडी मिली जिसके सर के पीछे किसी भारी औजार से कई वार करने के निशान साफ दिखाई दे रहा है।गुलरिहा पुलिस मौके पर पहुचकर डेड बॉडी की शिनाख्त करने की कोशिश के बाद डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।
नवनिर्मित मकान सुरेंद्र गौड़ पुत्र विश्वनाथ गौड़ का है जो मंगलपुर बौडीहवा टोला अपने ससुराल में रहता है आस पास के लोगो ने डेड बॉडी देखकर पुलिस को सूचना दिया मौके पर एसपी क्राइम अशोक वर्मा एसपी नार्थ अरबिंद पांडे सीओ चौरीचौरा रचना मिश्रा गुलरिहा एसएचओ रबी राय समेत डॉग स्क्वाड और फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुच कर निरीक्षण किया।
पुलिस को टीनशेड के बगल एकत्र पानी मे महिला का पर्स एवं मेडिकल कॉलेज में उपचार कराने की पर्ची मिली है।जिस पर गुलरिहा क्षेत्र के खुटहन ललकारपुर का पता दर्ज है अगर सूत्रों की माने तो गांव का पता भी लग गया है पुलिस जांच पड़ताल में लगी है वह कौन है एवं उसकी हत्या का वजह क्या है वैसे महिला के बाएं हाथ के केहुनी के ऊपर मेहंदी से अंग्रेजी में p s लिखा हुआ है एवं मेडिकल कालेज के पर्ची के भीगे होने के कारण अस्पष्ट तौर पर प्रदुम्न लिखे जाने की टाइटल साहनी लिखा है वैसे मेडिकल पर्ची एवं एक मेडिकल स्टोर की पर्ची के सहारे पुलिस महिला की शिनाख्त में लगी है।
रिपोर्ट: संजय गुप्ता