गोरखपुर। 75वां स्वतंत्रता दिवस आज पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा था। इस मौके पर पूरे शहर के तमाम संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभिन्न आयोजन होते रहे।
दिग्विजय नाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्वयंसेवियों द्वारा देशभक्ति गीत/लोक गीत एवं काकोरी कांड नाट्य मंचन का प्रस्तुतिकरण हुआ।
नाट्य मंचन टीम में अभिषेक सिंह राजपूत, निखिल शर्मा, विवेक मिश्रा, अमन कुमार, अभिनय साहू, शिवम साहनी, योगेश पाण्डेय, रोशन शर्मा, आकाश गौंड, विशाल गुप्ता, विशाल गुप्ता रहें।
रूपम चाँदनी और सोनाली ने देशभक्ति गीत- हर करम अपना करेंगे प्रस्तुत कर शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को देशभक्ति के भाव से ओत-प्रोत कर दिया तो वहीं ज्ञानेन्द्र राय ने कर चले हम फिदा जाने तन साथियों गीत के माध्यम से सीमा पर तैनात देश की सुरक्षा में लगें सैनिको के भावना को उद्घाटित किया।
इसी क्रम में निहारिक सिंह, सरोज कुमार दुबे, स्वीकृति पाण्डेय तथा प्रदीप कुमार ने भी देश भक्ति गीत प्रस्तुत कियें वही निशात मिश्रा ने अपने उद्बोधन द्वारा युवाओं में राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना का संचार किया।
उक्त अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. वीणा गोपाल मिश्रा ने कहा कि देश की आजादी के बाद हम गॉधी के स्वराज एवं स्वदेशी की सार्थकता तथा मानसिक, शैक्षिक, संस्कृतिक, स्वाधीनता प्राप्त करने में अक्षम रह गये।
हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी इतिहास के पन्नों में कही गुम हो कर रह गये थे उसी उद्देश्य की प्राप्ति के लिए हमारे वर्तमान नेतृत्व माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव मानने का संकल्प लिया जिसकी शुरूआत गुजरात के साबरमती आश्रम से किया गया जो 15 अगस्त, 2023 तक जारी रहेगा।
यह महोत्सव हमारी इतिहास में गुम वीर सपूतो तथा उनके संघर्षों को याद करने के लिए संकल्पित करता है। आज के इस पावन अवसर पर हमें अपने वीर सपूतो को याद करते हुए राष्ट्र के प्रति उनके बलिदान को आत्मसात करना और अपने दायित्वों को निष्ठा के साथ पूरा करने का संकल्प उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
कार्यक्रम के पूर्व महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. वीणा गोपाल मिश्रा ने ध्वजारोहण किया तथा शिक्षकों और विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। डॉ. सत्यपाल सिंह द्वारा निदेशक उच्च शिक्षा, प्रयागराज के पत्र का वाचन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. सत्यपाल सिंह द्वारा किया गया तथा आभार ज्ञापन राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रूक्मिणी चौधरी द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।