डीवीएनपीजी कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित हुए कई सांस्कृतिक कार्यक्रम

443

गोरखपुर। 75वां स्वतंत्रता दिवस आज पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा था। इस मौके पर पूरे शहर के तमाम संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभिन्न आयोजन होते रहे।

Advertisement

दिग्विजय नाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्वयंसेवियों द्वारा देशभक्ति गीत/लोक गीत एवं काकोरी कांड नाट्य मंचन का प्रस्तुतिकरण हुआ।

नाट्य मंचन टीम में अभिषेक सिंह राजपूत, निखिल शर्मा, विवेक मिश्रा, अमन कुमार, अभिनय साहू, शिवम साहनी, योगेश पाण्डेय, रोशन शर्मा, आकाश गौंड, विशाल गुप्ता, विशाल गुप्ता रहें।

रूपम चाँदनी और सोनाली ने देशभक्ति गीत- हर करम अपना करेंगे प्रस्तुत कर शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को देशभक्ति के भाव से ओत-प्रोत कर दिया तो वहीं ज्ञानेन्द्र राय ने कर चले हम फिदा जाने तन साथियों गीत के माध्यम से सीमा पर तैनात देश की सुरक्षा में लगें सैनिको के भावना को उद्घाटित किया।

इसी क्रम में निहारिक सिंह, सरोज कुमार दुबे, स्वीकृति पाण्डेय तथा प्रदीप कुमार ने भी देश भक्ति गीत प्रस्तुत कियें वही निशात मिश्रा ने अपने उद्बोधन द्वारा युवाओं में राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना का संचार किया।