Home न्यूज़ काफी तलाश के बाद नहर के किनारे मिला दूधमुहे बच्चे का शव

काफी तलाश के बाद नहर के किनारे मिला दूधमुहे बच्चे का शव

पनियरा

महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जंगल बड़हरा के चौरी टोले पर अपने ससुराल आए युवक संतोष चौधरी पुत्र भोला चौधरी निवासी रामनगर थाना ठूठीबारी के द्वारा बीते रात अपने ही 8 महीने के दूध में बच्चे को ससुराल से लेकर फरार हो जाने का मामला कल प्रकाश में आया था और परिजनों द्वारा काफी खोजबीन किया गया लेकिन बच्चा नही मिला।

अगले दिन बच्चे के मानसिक विक्षिप्त पिता चौरी पेट्रोल पंप के पास से मारपीट करते हुए मिला और जब उसके ससुराल वालों को जानकारी मिली तो ससुराल के लोग भी वहाँ पहुंच गये। संतोष चौधरी से पूछने पर वह कोई जवाब नहीं दे रहा था और पागलों की तरह व्यवहार कर रहा था।

मानसिक डिस्टर्ब लग रहा संतोष चौधरी को उसके बाद पुलिस अपने साथ ले गई । काफी खोजबीन के बाद आखिरकार 24 घंटे बाद रात में आज किसी ने नहर के पास उस बच्चे का शव देखा तो इसकी सूचना घरवालों को दी गयी। जिसकी पहचान घर वालों ने की।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को लेकर कानूनी प्रक्रिया में जुट गई है।

Exit mobile version