Home न्यूज़ एम.ए.हिंदी में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर बनी टॉपर,राज्यपाल के हाथों होंगी सम्मानित

एम.ए.हिंदी में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर बनी टॉपर,राज्यपाल के हाथों होंगी सम्मानित

महराजगंज जनपद के परतावल ब्लॉक में स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल पीजी कॉलेज परतावल बाजार महराजगंज में पढ़ने वाली स्नाकोत्तर की छात्रा उत्तरा पाण्डेय पुत्री श्री सुरेंद्र पाण्डेय निवासी सिसवा शुक्ल थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर की रहने वाली है । इन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल कन्या पीजी कॉलेज परतावल बाजार से हिंदी विषय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है, जिसके लिये सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर में अट्ठारह अक्टूबर को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा इन्हें गोल्ड मैडल देकर सम्मानित किया जायेगा।

सर्वोच्च स्थान पाने वाली उत्तरा पांडेय छः जिलों में हिंदी विषय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली पहली छात्रा है जो वर्ष 2019 में इस पुरस्कार की हकदार होंगी। उत्तरा पांडेय अपने माता पिता की अकेली लड़की हैं। इनके एक बड़े भाई और पिता किसान हैं उन्होंने 2012में हाईस्कूल की परीक्षा सियाराम दास हायर सेकेंडरी स्कूल गंभीरपुर कुशीनगर से प्रथम श्रेणी में,इंटरमीडिएट की परीक्षा वर्ष 2014 में इसी कॉलेज से प्रथम एवं बीए सत्र 2017 में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है।
उत्तरा पाण्डेय ने अपनी इस सफलता का श्रेय विद्यालय के प्राचार्य रामदरश मिश्र एवं अध्यापक तथा अपने परिवार को दिया है। इनकी इस सफलता के लिए उत्तर प्रदेश प्राक्कलन समिति के सभापति एवं पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, प्रबंधक प्रेम शंकर सिंह उर्फ निर्भय सिंह, विधानसभा पनियरा मीडिया प्रभारी रामप्रवेश उपाध्याय सहित तमाम लोगों ने इन्हें इस सफलता के लिए बधाइयां और शुभकामनाएं दी हैं।

Exit mobile version