Home गोरखपुर रहस्यमय ढंग से विवाहिता ससुराल से गायब

रहस्यमय ढंग से विवाहिता ससुराल से गायब

हाटाबाजार. गगहा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गडही के राजी टोला की एक विवाहिता अपने ससुराल से 11सितम्बर को अपनी बच्ची के साथ रहस्यमय ढंग से गायब हो गई । क्षेत्र के ग्राम पंचायत गडही निवासी सतेन्द्र यादव की पत्नी महिमा अपनी तीन वर्षीय बेटी आराध्या के साथ 11 सितंबर दिन मंगलवार की रात में ससुराल से अचानक गायब हो गई।

सतेन्द्र यादव की शादी सन् 2013 में गाजीपुर जनपद के बरवां खुर्द में हुई थी।शादी के दो वर्ष बाद सतेन्द्र यादव रोजी-रोटी की तलाश में विदेश चला गया।और पत्नी महिला यादव घर पर अपने सास, श्वसुर के साथ रह रही थी कि अचानक 11 सितंबर दिन मंगलवार की रात महिमा अपनी छोटी बच्ची के साथ कहीं चली गई।सास ससुर को इसकी जानकारी सुबह हुई जहां बहू महिमा का कमरा खुला हुआ था और वह अपनी बच्ची के साथ कमरे में नहीं थी।

परिजनों ने बहू महिमा वहीं बच्ची को काफी खोजा साथ ही महिमा के घर भी पता किया लेकिन उसका वहां पता नहीं चला ।थकहार के सतेन्द्र यादव के बड़े भाई जितेंद्र यादव ने गगहा पुलिस को तहरीर दे दी है। गगहा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version