महराजगंज: प्रसव के नाम पर धन उगाही करने वाला नेचुरल उपचार केन्द्र अस्पताल सील
महराजगंज। जिले के विकाश खण्ड परतावल अंतर्गत ग्राम सभा बड़हरा बरईपार में बिना पंजीकरण के संचालित निजी अस्पताल नेचुरल उपचार केन्द्र में प्रसव कराने को लेकर अस्पताल संचालक और आशा कार्यकर्ता को परतावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक दुर्गेश सिंह ने नोटिस जारी किया था।

नोटिश जारी कर कहा गया था कि धन उगाही कर निजी अस्पताल में प्रसव कराया गया है जिसमें शासन के आदेश की अवहेलना हुए और इस बात को लेकर तीन कार्य दिवस के भीतर कारण नहीं बताने पर आशा कार्यकर्ता की सेवा समाप्ति की कार्रवाई तथा अस्पताल संचालक तीन दिवस के अंदर पंजीकरण सम्बंधित दस्तावेज प्रस्तुत नही करने पर की स्थिति में अस्पताल के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करवाते हुए विभागीय कार्रवाई करने की बात कही गयी थी।
आपको बता दें कि शिकायत कर्ता बिदुर वर्मा ने अपनी पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर अपने गांव की आशा को सूचना दिया था और आशा शीला देवी ने प्रसव करने के लिए मरीजी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल ना ले जाकर उन्हें निजी अस्पताल नेचुरल उपचार केंद्र बड़हरा बरईपार में भर्ती कराया।