महराजगंज: 6 साल के बच्चे को किया किडनैप और मांगी 50 लाख की फिरौती

405

महराजगंज। सदर कोतवाली क्षेत्र के बांसपार बैजौली गांव में छह साल को किडनैप कर लिया गया है।

Advertisement

बताया जा रहा है कि मासूम बच्चे को बहला-फुसला कर कोई अपने साथ ले गया है। इस मामले में केस दर्ज कर पुलिस जांच कर ही है।

अपहरणकर्ताओं की ओर से बच्‍चे के घर में चिट्ठी फेंककर 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है।

बच्‍चे के परिवार द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक बांसपार बैजौली टोला भुलनापुर निवासी दीपक का छह वर्षीय मासूम पुत्र पियूष बुधवार को अपराह्न दो बजे दरवाजे पर खेल रहा था। इसी दौरान कार सवार आए।

बच्चे को टाफी देकर अपने पास बुलाए। फिर उसे लेकर चले गए। मासूम बच्चे के परिजन मुम्बई में काम करते हैं।