महराजगंज। जिले के घुघली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बरगदवा माधोपुर में नाली में पानी को गिराने को लेकर
शुक्रवार को मारपीट जिसमें एक की जान चली गयी।
Advertisement
मारपीट के दौरान शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था जहां दौरान देर रात मेडिकल कालेज में घायल शख्स ने दम तोड़ दिया।
इस मामले में घुघली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर 11 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
विवाद बरगदवा माधोपुर में सुदर्शन व कमरूद्दीन के बीच नाली में पानी गिराने को लेकर विवाद हुआ। कमरूद्दीन नाली में पानी गिरा रहे थे। आरोप है कि सुदर्शन व अन्य आरोपित नाली में पानी गिराने से मना कर रहे थे।
तभी कहासुनी को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें कमरूद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन इलाज के लिए मेडिकल कालेज ले गए, जहां शुक्रवार की देर रात कमरूद्दीन की मौत हो गई।
मामले पर जानकारी देते हुए एसओ घुघली गिरिजेश उपाध्याय ने बताया कि मृतक की पत्नी सफिदुन निशा की तहरीर के आधार पर सुदर्शन समेत 11 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।
वहीं घटना के बाद सीओ सदर राजू कुमार साव ने शनिवार को एसओ घुघली गिरिजेश उपाध्याय के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया। आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसओ को निर्देश दिया।