महराजगंज: डीएम व सीडीओ ने किया बंधो का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

349

महराजगंज के जिलाधिकारी डा. उज्जवल कुमार और मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल ने शानिवार को तहसील सदर के ग्राम सभा चेहरी टोला जीरो किमी. जगंल दुदही से बेलभरिया सात किमी, चेहरी बन्धा व तहसील फरेन्दा में भगवानपुर बन्धा भैसहिया से भगवानपुर जलालपुर तक पांच किमी तथा धानी में रिंगौली से बेलसड 10 किमी. बन्धे का निरीक्षण किया।

Advertisement

आपको बतादे कि जिलाधिकारी ने भगवानपुर में प्वाइन्ट 1.600 मी से 7.3 मी. व 2.2 प्वाइन्ट से 400 मीटर तक तीब्र मोड़ होने के कारण ठोकर का बनाने तथा मिट्टी का भरान जारी था। निरीक्षण में बन्धे में रैटहोल होने के कारण अधिशासी अभियन्ता को निर्देश दिया कि रैटहोल को यथाशीघ्र भरवा कर मरम्मत किया जाय।

इसके बाद धानी में राप्ती नदी पर रिगौली बेलसड 10 किमी. का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया कि बन्धे को मानक अनुरुप बनाया जाय। निरीक्षण के दौरान बन्धा कही पतला व कई जगहों पर रैटहोल व रैनकट पाया गया। जिसे मरम्मत की आवश्यकता है।इस निरीक्षण के समय बन्धे की सफाई कार्य जारी था।

इस अवसर पर निरीक्षण के दौरान सीडीओ पवन अग्रवाल, अधिशासी अभियन्ता धर्मेन्द्र कुमार सिहं सहित सिचांई से सम्बन्धित जेई भी उपस्थि रहे।