महराजगंज : चार पुलिसकर्मी सहित 12 कोरोना मरीज मिले, एसपी ने बंद कराया मेस

367

महराजगंज, 17 जुलाई। जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण की गंभीरता के दृष्टिगत जाँच हेतु प्रेषित किये गये कोरोना नमूनों की जांच रिपोर्ट में आज 12 नमूना और पॉजिटिव पाये गये है।

Advertisement

जो निम्न प्रकार से हैं।

  • एक मरीज़ चौक
  • एक मरीज़ माटकोपा,
  • एक मरीज़ रामपुर महुआ,
  • एक मरीज़ नौतनवा,
  • दो मरीज़ फरेंदा,
  • दो पुलिस ऑफिस,
  • दो मरीज़ कोतवाली महराजगंज
  • दो मरीज़ घुघुली

पाए गए सभी कोरोना पॉजिटिव के मरीजों को इलाज हेतु कोविड केयर हॉस्पिटल पुरैना भेजा गया है।

इस प्रकार अब जनपद में कुल कोरोना मामले 321, कोरोना के सक्रिय मामले 105 तथा स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वालों की कुल संख्या 213 हो गई है।वही आज 274 नमूने जांच हेतु प्रेषित किए गए हैं।

आपको बता दें कि इसमें पुलिस कार्यालय के डायल 112 के टेलीफोन ड्यूटी में तैनात एक पुलिस कर्मी , कोतवाली के दो सिपाही समेत चार पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।

संक्रमण की गंभीरता को देख एसपी आवास में गारद के मेस को बंद करा दिया गया। क्योंकि मेस के कुक के अलावा कोतवाली के दो सिपाही भी संक्रमित मिल चुके हैं। यह दोनों सिपाही भी गारद के मेस में भोजन करते थे और बाहर क्वार्टर लेकर रहते थे।