महराजगंज : चार पुलिसकर्मी सहित 12 कोरोना मरीज मिले, एसपी ने बंद कराया मेस
महराजगंज, 17 जुलाई। जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण की गंभीरता के दृष्टिगत जाँच हेतु प्रेषित किये गये कोरोना नमूनों की जांच रिपोर्ट में आज 12 नमूना और पॉजिटिव पाये गये है।
जो निम्न प्रकार से हैं।
- एक मरीज़ चौक
- एक मरीज़ माटकोपा,
- एक मरीज़ रामपुर महुआ,
- एक मरीज़ नौतनवा,
- दो मरीज़ फरेंदा,
- दो पुलिस ऑफिस,
- दो मरीज़ कोतवाली महराजगंज
- दो मरीज़ घुघुली
पाए गए सभी कोरोना पॉजिटिव के मरीजों को इलाज हेतु कोविड केयर हॉस्पिटल पुरैना भेजा गया है।