गोरखपुर लोकसभा सीट के लिए आगामी 19 मई यानी सातवें चरण में मतदान डाले जाएंगे। सभी की निगाहें इस समय गोरखपुर सीट पर टिकी है कि आखिर इस सीट से कौन बाजी मरेगा?
जहां बीजेपी ने इस सीट से फ़िल्म अभिनेता रवि किशन को मैदान में उतारा है तो वहीं गठबंधन की ओर से रामभुआल निषाद मैदान में हैं। इन सब से अलग देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस पार्टी ने मधुसूदन त्रिपाठी को टिकट देकर जंग दिलचस्प कर दिया है। राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो गोरखपुर में जंग मात्र दो उम्मीदवारों के बीच है रवि किशन और रामभुआल निषाद, कांग्रेस प्रत्याशी तो रेस में दूर दूर तक नहीं है।
अब अगर जंग मात्र दो के बीच तो फिर इस सीट से कांग्रेस का क्या होगा? बीजेपी का गढ़ कहा जाने वाला गोरखपुर सीट 2018 के उपचुनाव में गठबंधन प्रत्याशी के हाथों गया था जिसके बाद से ही देशभर में योगी की सीट के चर्चे हो रहे थे। इस समय जहां सभी पार्टियां अपने प्रचार प्रसार में लगी हुई है तो वहीं कांग्रेस इन सब से अलग ऐसा कुछ करते दिखाई नहीं दे रही।
बिना नाम बताए एक कांग्रेस कार्यकर्ता की माने तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पहले से ही पता है या उन्होंने मान लिया है कि हम इस सीट से जंग का हिस्सा है ही नहीं। खैर आना वाला 23 तारीख ही तय करेगा और बतायेगा कि कांग्रेस की स्तिथि गोरखपुर में क्या है।