तो क्या गोरखपुर में कांग्रेस कहीं स्टैंड नहीं कर रही?

409

गोरखपुर लोकसभा सीट के लिए आगामी 19 मई यानी सातवें चरण में मतदान डाले जाएंगे। सभी की निगाहें इस समय गोरखपुर सीट पर टिकी है कि आखिर इस सीट से कौन बाजी मरेगा?

Advertisement

 

जहां बीजेपी ने इस सीट से फ़िल्म अभिनेता रवि किशन को मैदान में उतारा है तो वहीं गठबंधन की ओर से रामभुआल निषाद मैदान में हैं। इन सब से अलग देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस पार्टी ने मधुसूदन त्रिपाठी को टिकट देकर जंग दिलचस्प कर दिया है। राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो गोरखपुर में जंग मात्र दो उम्मीदवारों के बीच है रवि किशन और रामभुआल निषाद, कांग्रेस प्रत्याशी तो रेस में दूर दूर तक नहीं है।

 

अब अगर जंग मात्र दो के बीच तो फिर इस सीट से कांग्रेस का क्या होगा? बीजेपी का गढ़ कहा जाने वाला गोरखपुर सीट 2018 के उपचुनाव में गठबंधन प्रत्याशी के हाथों गया था जिसके बाद से ही देशभर में योगी की सीट के चर्चे हो रहे थे। इस समय जहां सभी पार्टियां अपने प्रचार प्रसार में लगी हुई है तो वहीं कांग्रेस इन सब से अलग ऐसा कुछ करते दिखाई नहीं दे रही।