सड़क की क़्वालिटी चेक करने पहुंची लखनऊ की टीम, विधयाक ने उठाए थे सवाल

315

प्रदेश की योगी सरकार सड़क निर्माण में मानक के अनुरूप कार्य ना होने पर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्यवाही तेज कर दी है।

Advertisement

इसी क्रम में महराजगंज जिले के परतावल ब्लॉक अंतर्गत अकटहवा से जखिरा तक प्रधानमंत्री सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत पनियरा विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह ने पत्र के माध्यम से किया था। जिस पर सोमवार को अधिकारी जांच करने मौके पर पहुंचे।

बिदित हो कि परतावल से जखिरा मार्ग पर स्थित अकटहवा- जखिरा तक प्रधानमंत्री सडक़ बना है।

जिसकी दूरी 5.6 किलोमीटर और लागत 2.80 करोड़ रूपए खर्च होना था।

पिछले छ : महीनों से लॉकडाउन के चलते बारिश आदि को देखते हुए इस सडक़ का निर्माण हो नहीं पाया था। इस सड़क निर्माण में कई कमियां पाई गई थी।

जिसका स्वयं उत्तर प्रदेश प्राक्कलन समिति के सभापति एवं पनियरा विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह ने मौका मुआयना किया था।