सड़क की क़्वालिटी चेक करने पहुंची लखनऊ की टीम, विधयाक ने उठाए थे सवाल
प्रदेश की योगी सरकार सड़क निर्माण में मानक के अनुरूप कार्य ना होने पर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्यवाही तेज कर दी है।
इसी क्रम में महराजगंज जिले के परतावल ब्लॉक अंतर्गत अकटहवा से जखिरा तक प्रधानमंत्री सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत पनियरा विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह ने पत्र के माध्यम से किया था। जिस पर सोमवार को अधिकारी जांच करने मौके पर पहुंचे।
बिदित हो कि परतावल से जखिरा मार्ग पर स्थित अकटहवा- जखिरा तक प्रधानमंत्री सडक़ बना है।