गोरखपुर ।कैम्पियरगंज क्षेत्र के सोनौरा, डुमरिया, खैराट, दुबौली, गायघाट, मरहठा, बलुआ, महावनखोर, आलमचक, नवापार, धरमपुर आदि गांवों में शनिवार को टिड्डियों के उड़ते दल को देखकर क्षेत्र के किसान दहशत में आ गए। सोनौरा बुजुर्ग गांव के सीवान में फसलों पर टिड्डियों को उतरते देख लोग दौड़ पड़े। आसमान में यह नजारा करीब एक घण्टे तक देखने को मिला। लोग अपने छतों पर ताली व थाली बजाते नजर आए।
शाम 3 बजे के करीब टिड्डियों का एक बड़ा दल महराजगंज जनपद बार्डर से गोरखपुर व संतकबीरनगर की ओर जाते आसमान में उड़ते देखने के लिए तांता लग गया। क्षेत्र के किसान आशंकित होने लगे कि कहीं टिड्डी दल आसपास के किसी क्षेत्र में उतर न जाय।
कुछ टिड्डी दल सोनौरा बुजुर्ग गांव के दक्षिण सीवान में फसलों पर उतरते देख लोग दौड़ पड़े। टिड्डियों का कुछ दल दुबौली में फसलों पर उतर गया। करीब एक घण्टे आसमान में उड़ रहे लाखों टिड्डियों का नजारा लोग देखते रहे। अंत में टिड्डियों का दल आगे की तरफ बढ़ता गया।
इसके पूर्व टिड्डियों के दल को लेकर जिला प्रशासन ने पहले ही एलर्ट कर दिया था। इसको लेकर क्षेत्र के किसान पहले से सतर्क थे।